Doordrishti News Logo

कोयला मिक्सिंग का मामला पकड़ा, दो गिरफ्तार

  • ट्रक से असली कोयला उतारते फिर करते मिलावट
  • बुरादा मिलाकर थैलियों में करते थे पैकिंग

जोधपुर,कोयला मिक्सिंग का मामला पकड़ा,दो गिरफ्तार जिले की बिलाड़ा पुलिस ने अवैध कोयला मिक्सिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – जनस्वास्थ्य मंत्री कन्हैयालाल आज जोधपुर आयेंगे

पुलिस ने आरोपी प्रतापपुरा राबडिया वास पुलिस थाना आनंदपुर कालू जिला ब्यावर निवासी प्रहलाद पुत्र हजारी राम मेघवाल और गांव पडय़िारा पुलिस थाना रतनगढ़ जिला चूरु निवासी किशोर प्रजापत पुत्र भागीरथमल को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने जयपुर से सीआईडी सीबी की सूचना पर 13 जनवरी को थाना क्षेत्र के बरना क्षेत्र में एक गोदाम पर दबिश दी। यहां पर ट्रेलर में अवैध तरीके से कोयला भरने का काम किया जा रहा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर गोदाम में मौजूद कुछ लोग भाग गए जबकि ट्रेलर के पास खड़े व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि कोयले के साथ बुरादा मिलाकर कंपनी की सील लगा देते थे। बाद में वापस पॉलिथिन की थैलियों में भरकर सील लगाकर कंपनी में भेज देते थे। इस तरह से आरोपी गोदाम संचालक ट्रकों से असली कोयला उतार कर कोयला में बुरादानुमा कोयल मिलाकर मिलावटी कोयला तैयार करते थे और वापस उन्हें ट्रक में भरकर आगे भेज देते थे।

Related posts: