मारवाड़ पर छाने लगे बादल,शाम को हुई रिमझिम वर्षा
- बिपरजॉय का असर
- हवा की गति कभी धीमें कभी तेज
- अगले दो दिन मारवाड़ पर भारी बारिश के आसार
जोधपुर,चक्रवार्ती तूफान बिपरजॉय का असर शुरू हो गया है। मारवाड़ की धरा पर बादल छा गए हैं। कल से ही हालांकि बादलों की आवाजाही होने लगी थीं, मगर आज आसमां बादलों से अट गया शाम को रिमझिम वर्षा भी हुई। हवा की गति भी कभी धीमीं तो कभी तेज हो रही है। मौसम विभाग केंद्र ने जोधपुर,जैसलमेर,बाड़मेर, नागौर में अगले दिन तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना भी व्यक्त की है। बाड़मेर में जाते जाते चक्रवात कमजोर होना शुरू होगा। साथ ही बीकानेर को यलो अलर्ट मिला हुआ है।
ये भी पढ़ें- पिस्टल दिखाकर ज्वैलर से दस लाख की ज्वैलरी औ नगदी भरे बैग की डकैती
इधर चक्रवात को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने पूरी तैयारियां आरंभ कर दी है। दो दिन पहले से आमजन को चेतावनी जारी की है। पुलिस आयुक्तालय ने भी आमजन के लिए बचाव के लिए अपील जारी की थी।
गुरुवार को चक्रवात का असर शुरू हुआ है। आसमां में बादल छाने के साथ धूप पूरी तरह गायब हो गयी है। हवा फिलहाल मंद और तेज गति का रूप ले रही है। बादलों के छाने से हालांकि मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो लोगों के दिलों में चक्रवात को लेकर डर भी बना है। लोग कई तरह के कयास भी लगा रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews