जोधपुर, शहर के अन्दरूनी क्षेत्र नागौरी गेट में एक गोदाम से कपड़ों की गांठे चोरी हो गई। अज्ञात चोर गोदाम के ताले तोड़ कर यह गांठे चुरा ले गया। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में नया तालाब चौक निवासी मोहम्मद उमरदीन ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी की रात्रि साढे दस बजे से 29 जनवरी की सुबह साढ़े नौ बजे के बीच में अज्ञात व्यक्ति ने मकान के पास बने गोदाम में सैंधमारी करके कपड़े की 28 पोटलियां (गांठे) चुराकर ले गया। दूसरी तरफ लोहावट पुलिस के अनुसार विश्नावास निवासी संतोष कुमार पुत्र रामचन्द्र राठी ने रिपोर्ट देकर पुलिस को बताया कि 29 जनवरी की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में सैंधमारी करके गल्ले में रखी हजारों रूपये की नकदी चुराकर ले गया।