Doordrishti News Logo

कपड़ा धुलाई इकाई के गोदाम से एक लाख का कपड़ा पार्सल चोरी

  • एक आरोपी गिरफ्तार
  • दूसरे की तलाश जारी

जोधपुर,शहर के निकट माता का थान स्थित पहाडिय़ा बेरा में एक कपड़ा धुलाई इकाई के गोदाम से अज्ञात चोर 2 मार्च की रात को कपड़ों के दो पार्सल चोरी कर ले गए। जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपए थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांचे और अब एक आरोपी को पकड़ा है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। परिवादी की तरफ से शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया गया।

ये भी पढ़ें- किशोरी ने लगाया फंदा,उसके ममेरे भाई को भेजे गलत मैसेज से हुई आहत

माता का थान थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी निवासी इमरान की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसकी एक कपड़ा धुलाई की इकाई गोदाम पहाडिय़ा बेरा क्षेत्र में है। 2 मार्च की रात को वह घर चला गया था। 3 की सुबह आया तो पता लगा कि किसी ने चोरी कर दो कपड़ा पार्सल ले गए। जिनकी अनुमानित की कीमत एक लाख है। थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए एएसआई नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम को लगाया गया।

पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद अब नागौरी गेट निवासी अरबाज नाम के शख्स को चोरी के आरोप में पकड़ा है। एएसआई नवीन कुमार ने बताया कि उसके साथ एक अन्य भी युवक वारदात में शामिल था,जिसकी पहचान की गई है,मगर तलाश जारी है। पुलिस अभियुक्त से माल बरामदगी के प्रयास में लगी है। पकड़े गए आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: