रक्षा प्रयोगशाला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ सम्पन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),रक्षा प्रयोगशाला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ सम्पन्न।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की पश्चिमी राजस्थान में स्थित रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर(डीएलजे)में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर के दौरान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसके तहत स्वच्छता के लिए लक्षित इकाइयों में सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन भी किया गया।

एक दिन,एक घंटा,एक साथ कार्यक्रम के तहत प्रयोगशाला में स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स मे श्रमदान कार्य किया गया। इस दौरान सफाई मित्रों के लिए रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता के संदेश का प्रचार-प्रसार करने के लिए स्वच्छता रैली का आयोजन भी रातानाड़ा क्षेत्र स्थित सुभाष कॉलोनी में किया गया।

जोधपुर में सेना भर्ती रैली 10 से 24 नवम्बर को

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन समारोह आज आयोजित किया गया। इस अवसर पर वीएस षेणाई उत्कृष्ट वैज्ञानिक व निदेशक, रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए तथा स्वच्छता की दैनिक उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। आयोजन के दौरान श्री जगदीश नायक,पार्षद वार्ड नम्बर 68,नगर निगम (दक्षिण) ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का समन्वय नोडल अधिकारी डॉ.वीके महला, संयुक्त निदेशक द्वारा किया गया। पखवाड़े में प्रयोगशाला के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी योगदान दिया।