Doordrishti News Logo

जोधपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा शुरु

जोधपुर,जोधपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा शुरु। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस वर्ष जल शक्ति मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़े के साथ एकिकृत कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का भी आयोजन किया जा रहा है,जिसकी शुरूआत शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने की।इस अवसर पर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्राँगण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में आत्मसात करने के लिए रेलकर्मियों को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें – 50 हजार की उधारी के बदले में चुकाए दस लाख

डीआरएम ने रेलकर्मियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए सभी से अपने कार्य स्थल,घर और आसपास सफाई रखने की अपील की। स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता शपथ,स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छता संवाद,स्वच्छ स्टेशन,स्वच्छ रेल गाड़ी,स्वच्छ पटरी,स्वच्छ कार्यालय,कॉलोनी परिसर,स्वच्छ आहार,स्वच्छ नीर,स्वच्छ जल स्त्रोत एवं पार्क,स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण,स्वच्छता प्रतियोगिता,एकल उपयोग प्लास्टिक निषेध,समीक्षा व संक्षेपण एवं सेवा दिवस (श्रमदान) गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: