महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन चलाया स्वच्छता अभियान

आत्मरक्षा के साथ साइबर क्राइम से बचने के सीखे उपाय

जोधपुर,महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन चलाया स्वच्छता अभियान। चांदपोल के गौर मैदान पर चल रहे महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन बुधवार को प्रतिभागियों ने आत्मरक्षा के गुर सीखने के साथ शिविर स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें – कोटा रेंज आईजी पर डोटासरा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज आहत

महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की संयोजक आरती श्रीमाली व मनसा प्रभारी पुष्पा जांगिड़ ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है तथा बालिकाओं के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए आ रही हैं।

यह भी पढ़ें – टैक्सी में लादी गई 56 पेटी अवैध शराब बरामद

श्रीमाली ने बताया कि शिविर में पुलिस विभाग के अनुभवी ट्रेनर शारदा पूनिया और शायरी ने बुधवार को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ साइबर क्राइम से बचने के गुर सिखाए। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में प्रीति,धर्मेन्द्र,सुमन, प्रमिला,कुसुम, अनुराधा, विमला, अदिति श्रीमाली,एंजेला जोशी,जितेंद्र इत्यादि ने भी सक्रिय सहयोग किया। शिविर के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे।