clean-train-day-celebrated

स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया गया

  • रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा
  • स्वच्छता के प्रति रेल यात्रियों को किया जागरूक

जोधपुर,जोधपुर रेल मंडल में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया गया। भारतीय रेलवे में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वचछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न स्टेशनों पर और भिन्न.भिन्न प्रतिष्ठानों में स्वच्छता विषय पर सेमिनार आदि प्रचार कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत किया जा रहा है।

clean-train-day-celebrated

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि सोमवार को ट्रेनों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम द्वारा प्रीमियम ट्रेनों का गहन निरीक्षण किया गया एवं ट्रेन निरीक्षण के दौरान शौचालयों और वॉशबेसिन की सफाई, बायो-टॉयलेट और ट्रेनों में पानी की उपलब्धता की जाँच गई। जोधपुर मंडल के सभी ट्रेनों में स्वच्छता, कूड़ा-कचरा रोधी के लिए क्या करें और क्या न करें के पोस्टर लगाए गये, ओबीएचएस/रेलवे कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण दिया गया और यात्रियों से सुझाव/प्रतिक्रिया ली गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews