Doordrishti News Logo

बच्चों ने की सर्व धर्म प्रार्थना

जोधपुर,सर्वोदय संत कानदास सिद्धांती की 12 वीं पुण्यतिथि स्माइल वर्ल्ड पीस फाउण्डेशन द्वारा एयरफोर्स क्षेत्र में जोधपुर में मनाई गई।
पुष्पांजलि के बाद संस्था सचिव नीरू हजारिका के नेतृत्व में बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना की और इसका महत्व भी समझा।

ये भी पढ़ें-चुंडावत को आईआईएमए का गोल्ड मैडल

इस अवसर पर कानदास सिद्धांती के जीवन के बारे में युवा कवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौतम के.गट्स ने कहा कि सिद्धांती एक प्रेरणादायक पुरुष थे जिन्होंने 21 वर्ष की उम्र में पढ़ना-लिखना सीखा और गांधी व संत कबीर के विचार मार्ग पर चलने लगे। जीवन के अंतिम क्षण तक वे उनके अनुयायी रहे और उन्हीं के आधार पर कई पुस्तकें लिखकर प्रकाशित भी कराई। आज के समय में समाज सुधार के लिए ऐसे महापुरुषों के विचारों की बहुत ही आवश्यकता है।

कार्यक्रम में समीरा,कुसुम,याची, शाहरूख,प्रवीण,प्राची,शिव,श्रीपाल, कबीर गांधी अरस्तू,तमन्ना, सिध्दार्थ, सुचित्रा,राहुल,आदि लोगों की उपस्थिति रही। अंत में संस्था सचिव नीरू हजारिका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: