बचपन को बचपन से मिलवाया जाएगा ग्रीष्मकालीन बाल नाट्य शिविर में-ज़ई
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी और बलदेवनगर विद्यालय का साझा आयोजन
जोधपुर,”बस्ते में उलझे बचपन को ट्यूशन से थके बचपन को कुछ समय अगर हम वापिस बचपन से मिलवा दें तो शायद इससे ज़्यादा पुण्य का काम कोई और नहीं हो सकता।” कुछ ऐसे ही विचार लेकर बलदेव नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने विभागीय ग्रीष्मकालीन अवधि में अपने यहां बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की ठानी। उनके उज्ज्वल संकल्प को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने पूरा करने का जिम्मा उठाया। इसी के चलते 15 मई से दोनों की साझा मेज़बानी में बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में सोमवार-मंगलवार को होंगे शिविर
स्वयं रंगकर्म से जुड़े संस्था के प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुल्तान ज़ई ने बताया कि इस नाट्य शिविर को लेकर विद्यालय के विद्यार्थी और अन्य प्रतिभागियों में बहुत ही उत्साह का माहौल है। शिविर में प्रशिक्षण का दायित्व शहर के ख्यातनाम रंग निर्देशक प्रमोद वैष्णव निभायेंगे,जो पिछले लगभग पच्चीस वर्षों से बच्चों के साथ रंग साधना कर रहे हैं। उम्मीद है कि उनका सानिध्य बच्चों में रंग संस्कार के साथ व्यक्तित्व विकास में भी मददगार साबित होगा।
ज़ई ने बताया की 8 से 15 आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिये एक महीने तक चलने वाले इस बाल नाट्य शिविर में बच्चों को उनके बचपन से मिलवाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। वैसे हम विद्यालय में साल भर इस तरह की गतिविधियां आयोजित करते रहते हैं। जिससे बच्चे का मन स्कूल में लगा रहे और वो अपनी शिक्षा उत्साह के साथ ग्रहण कर सके। उन्होंने बताया कि शिविर के समापन पर शिविर में तैयार नाटकों का मंचन भी किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews