बच्चा स्कूल मां मंदिर गई चोरों ने दिनदहाड़े घर से आभूषण नगदी चुराई
जोधपुर(डीडीन्यूज),बच्चा स्कूल मां मंदिर गई चोरों ने दिनदहाड़े घर से आभूषण नगदी चुराई। शहर के सांगरिया स्थित भोमियाजी कॉलोनी क्षेत्र में एक सूने घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। घर मालिक काम पर गया और बेटा स्कूल चला गया। पत्नी मंदिर गई और दोपहर में लौटी। बाद पता लगा कि चोरों ने ताले तोडक़र नगदी जेवरात ले गए। पीडि़त ने बासनी थाने में रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़ें – जया किशोरी और हर्षवर्धन जैन करेंगे युवाओं को संबोधित
बासनी पुलिस ने बताया कि सांगरिया स्थित भोमियाजी कॉलोनी संतोष नगर निवासी भंवरलाल पुत्र विजय सिंह राव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 25 मार्च को सुबह अपने काम पर चला गया था। उसका बेटा स्कूल गया और पत्नी मंदिर चली गई थी।
दोपहर एक से ढाई बजे के बीच कोई चोर ताले तोडक़र अंदर घुसा और वहां से 14 हजार 500 रुपए,सोने का कान का पत्ता 6 ग्राम,अंगूठी 5 ग्राम,रखड़ी 6 ग्राम,चांदी की पायल जोड़ी 13 तोला,12-14 चांदी के पुराने सिक्के, बच्चे की चांदी की अंगुठी, बिछुड़ी जोड़ी के साथ उसका मोबाइल फोन भी चोरी कर ले गए। दोपहर में जब बच्चा स्कूल से लौटा तो इसका पता लगा। बासनी पुलिस थाने के एएसआई पप्पाराम इसमें जांच कर रहे हैं।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।