होटल से बालश्रमिक को कराया मुक्त

जोधपुर,होटल से बालश्रमिक को कराया मुक्त। होटल पर काम कर रहे बाल श्रमिक को पुलिस ने मुक्त करवा कर चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि मंडोर थाने के एसआई दौलाराम ने न्यू नागौर रोड पर स्थित एक होटल पर बाल श्रमिक को मुक्त कराया। होटल संचालक आशिष भाटी के खिलाफ जेजे अधिनियम में केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें – देश के पहले ट्रायल ट्रैक पर 220 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा :- खनिज अभियंता कार्यालय में कार्यरत खनिज कार्यदेशक अजीत सिंह ने लूणी पुलिस को बताया कि 10 मई को नंदवान निवासी चेतन पुत्र जगदीश को अवैध रूप से डम्पर में 18 टन बजरी भरकर परिवहन करते पकड़ कर डम्पर और बजरी जब्त की गई। पुलिस ने माइनिंग एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews