ऑटो वर्कशॉप से बाल श्रमिक मुक्त,जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),ऑटो वर्कशॉप से बाल श्रमिक मुक्त, जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज। सूरसागर रोड स्थित एक ऑटो वर्कशॉप से पुलिस ने बाल श्रमिक को मुक्त करवाया है। संचालक के खिलाफ जेजे एक्ट मेें प्रकरण दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें – भद्रा का साया रहने से होलिका दहन के लिए सिर्फ एक घंटा

मानव तस्करी विरोधी यूनिट पश्चिम प्रभारी एसआई कैलाशी ने सूरसागर रोड पर स्थित एक ऑटो रिपेयर वर्कशॉप पर रेड देकर वहां काम कर रहे एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाने के साथ चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द किया। वर्कशॉप मालिक अब्दुल अजीज के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण बनाया गया।