नाश्ता कॉर्नर से बाल श्रमिक मुक्त कराया
जोधपुर,नाश्ता कॉर्नर से बाल श्रमिक मुक्त कराया।मानव तस्करी यूनिट पश्चिम ने बोंबे मोटर चौराहा के पास में एक नाश्ता कॉर्नर पर काम कर रहे बालक को बालश्रम से मुक्त करवा चाइल्ड हैल्प लाइन को सौंपा।
यह भी पढ़ें – प्रोविजन स्टोर से चोरों ने दस हजार की नगदी व बीस हजार की सिगरेट चुराई
इस बारे में सरदारपुरा थाने में संचालक खिलाफ केस बनाया गया। मानव तस्करी विरोधी यूनिट पश्चिम की प्रभारी एसआई कैलाशी गुगडवाल ने बोंबे मोटर चौराहा के पास स्थित गुरुकृपा नाश्ता कार्नर पर एक बालक को बालश्रम से मुक्त करवा चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द करवाया। इस बारे में संचालक निर्मल प्रजापत के खिलाफ सरदारपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया।