मानसिक विमंदित गृह में बालक की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मानसिक विमंदित गृह में बालक की मौत। शहर के आंगणवा स्थित मानसिक विमंदित गृह में एक बार फिर मौत हो गई। इस बार एक बालक की मौत हुई है। इससे पहले कुछ दिनों में लगातार तबीयत बिगडऩे पर मानसिक रोगियों को अस्पताल में लाने के बाद मौतें हो चुकी है। गत दिनों एक बालिका की भी मौत हुई थी।
रेस्टोरेंट में चल रहा था हुक्काबार, संचालक पर केस दर्ज
मंडोर पुलिस ने बताया कि गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह आंगणवा के लूणाराम जाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि 12 साल के गोपी पुत्र सुनील को यहां दाखिल कर रखा था। उसके तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। वह मूल रूप से कोटा हाल पाली का रहने वाला था। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।
