जोधपुर, राजीव गांधी सेवा केंद्र वीसी रूम में सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा व जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह वीसी में शरीक हुए। वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इंद्रजीत यादव, आयुक्त नगर निगम दक्षिण डॉ अमित यादव, आयुक्त नगर निगम उत्तर रोहिताश सिंह तोमर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरुण पुरोहित, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, उपनिदेशक स्वायत्त शासन दलवीर ढढ्ढा,संयुक्त निदेशक एलएन बैरवा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

वीसी में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,जल जीवन मिशन, राजस्थान संपर्क पोर्टल, पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, राजस्थान फाउंडेशन वे कोविड-19 संक्रमण रोकथाम व वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए।