Doordrishti News Logo

मुख्यमंत्री पहुंचने पर एयरपोर्ट पर स्वागत,कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

राज्य सरकार के कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ

जोधपुर,मुख्यमंत्री पहुंचने पर एयरपोर्ट पर स्वागत,कई कार्यक्रमों में हुए शामिल। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जोधपुर जिले में 12 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने जोधपुर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर में एनडब्ल्यूआरईयू सिरमौर

इस अवसर पर रन फॉर विकसित राजस्थान,युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव,जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ,जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन,पंच गौरव का शुभारंभ इत्यादि का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में लाभार्थियों को सरकार द्वारा विभिन्न दैनिक उपयोग के उपकरण,विद्यार्थियों के लिए स्कूटी एवं साइकिल,दिव्यांग बच्चों के लिए ट्राई साइकिल एवं कई विभिन्न उपयोगी उपकरणों का वितरण किया गया।

293 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति
कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा विभाग में 293 नव चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति प्रदान की गई। जोधपुर संभाग स्तर पर 34 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जिला स्तर पर सौंपे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने हाथों से कार्यक्रम के दौरान संस्कृत शिक्षा विभाग के नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में जोधपुर एवं पाली संभाग में कुल 251 संस्कृत विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में संस्कृत माध्यम से अध्यापन कार्य करवाया जाता है। हाल ही में सरकार द्वारा जोधपुर संभाग में सामाजिक विज्ञान के 18 हिंदी के एक गणित के तीन विज्ञान के 12 पद भरे गए हैं।

उप निरीक्षक संस्कृत शिक्षा डॉ भंवरलाल उमरलाई ने बताया कि जालोर में दो,सांचौर में पांच,फलोदी में चार,जैसलमेर में दो,पाली में पांच, बाड़मेर में आठ,बालोतरा में दो, जोधपुर ग्रामीण में तीन एवं जोधपुर शहर में तीन नियुक्तियां प्रदान की गई।

You missed