मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर किए श्रद्धासुमन अर्पित। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

स्वदेशी अपना कर देश की प्रगति में बनें सक्रिय भागीदार-मुख्यमंत्री

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां विजिटर्स बुक में संदेश लिखते हुए देश की रक्षा में वीरगति को प्राप्त सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर उच्च अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।