सर्किट हाउस में लोगों से मिले मुख्यमंत्री

  • जनसुनवाई में सैकड़ो लोगों ने दिए ज्ञापन
  • प्रत्येक व्यक्ति, वृद्धजन, दिव्यांग व शिष्ट मण्डलों से हुए रूबरू
  • रंग बिरंगे जोधपुरी साफे पहनाकर सर्किट हाउस में स्वागत

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को अपनी एक दिवसीय जोधपुर यात्रा में सर्किट हाउस में सैकड़ों लोगों से मिले हालचाल जाने, स्वास्थ्य पूछा व जनसुनवाई में ज्ञापन लिए व जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह को ज्ञापन सौंप कर उचित निर्देश देते रहे। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व जिला प्रभारी मंत्री व उपमुख्य संचेतक महेन्द्र चौधरी भी मुख्यमंत्री के साथ थे। मुख्यमंत्री का सर्किट हाउस में नागरिकों ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचते ही वहां आए हुए सैकड़ों लोगों से मुस्कुराहट व स्नेह भाव से मिले। हर प्रत्येक व्यक्ति, विद्यार्थी, वृद्धजन, दिव्यांगजन सभी से मिले व उनके ज्ञापन लिए उन्हने ज्ञापनों को जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह को देकर उचित निर्देश दिया, लोगों की समस्या सुनी। मुख्यमंत्री का जनसुनवाई के दौरान रंग बिरंगे जोधपुरी साफे पहनाकर लोगों ने स्वागत किया। वे पहना हुआ उतारते और दूसरा साफा पहनते, यह सिलसिला लगातार जनसुनवाई के दौरान सर्किट हाउस में चलता रहा। लगभग 35 से अधिक साफे लोगों ने मुख्यमंत्री को पहनाए। दिव्यांगों से ज्ञापन लेकर उनकी बातों को ध्यान से सुना व मौके पर ही उपस्थित को समाधान के निर्देश दिए।

सर्किट हाउस में लोगों से मिले मुख्यमंत्री

जनसुनवाई के दौरान अलग-अलग समाजों के लोग, प्रतिनिधि मण्डल जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री को सौपने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। मुख्यमंत्री को कोई ज्ञापन के साथ फूल मालाएं पहना रहा था, कोई गुलाब के फूल भेंट कर रहे थे, कोई भगवान की फोटो भेंट कर अपनी बात कह रहे थे। जनसुनवाई के दौरान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विधायक मनीषा पंवार, विधायक लोहावट किशनाराम विश्नोई, विधायक लूणी महेन्द्र विश्नोई, अयूब खान उपस्थित थे। सर्किट हाउस में सभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा, महानिरीक्षक जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई, पुलिस आयुक्त जोस मोहन, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह व्यवस्था संभाले हुए थे।

सर्किट हाउस में जनसुनवाई की व्यवस्था आयुक्त जेडीए कमर चौधरी, आयुक्त नगर निगम राजेन्द्र सिंह कविया, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, हरभान मीणा, शैलेन्द्र देवड़ा, राजेन्द्र सिंह चांदावत, राकेश कुमार शर्मा, श्रवणसिंह राजावत, एसडीएम सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, संयुक्त निदेशक एलएन बैरवा, उपनिदेशक अनिल व्यास, एडीएम बिलाड़ा भवानी सिंह, अदिति पुरोहित, डीएसओ अनिल पंवार, एसीपी महेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाएं संभाली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews