मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना सोमवार से पूरे राजस्थान में
- जोधपुर में पहले ही दिन 25 से अधिक गांवों में लगेंगे विशेष शिविर
- पशुपालकों के हितों की सुरक्षा और आर्थिक संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना सोमवार से पूरे राजस्थान में। राज्य में पशु पालकों के आर्थिक हितों एवं पशुधन संरक्षण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025-26 के अंतर्गत बीमा कार्य सोमवार से पूरे राजस्थान में प्रारंभ हो रहा है। इस योजना के तहत राज्यभर के 42 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाएगा, जिससे पशुपालकों को दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
इसे भी पढ़ें – उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव सोमवार को जोधपुर आएंगे
जोधपुर जिले में तैयारियाँ पूर्ण,पहले ही दिन 25 से अधिक राजस्व गांवों में कैंप
जोधपुर जिले में बीमा गतिविधियों के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं तथा योजना के प्रथम दिन 25 से अधिक राजस्व गांवों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिकतम पशुपालक प्रारंभिक चरण में ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा बीमा
जोधपुर जिले में बीमा कार्य ‘पहले आओ,पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। योजना के नियमों के अनुसार पशुपालक एक जन आधार पर दो गाय,दो भैंस,एक गाय,एक भैंस,10 ऊंट तथा 10 भेड़ या बकरियों का निःशुल्क बीमा करवा सकेंगे,जिससे पशुपालकों को अपने पशुधन की सुरक्षा के लिए विस्तृत विकल्प उपलब्ध होंगे।
बीमा प्रक्रिया और हुई सरल, मोबाइल ऐप से पशुओं का पंजीकरण
इस वर्ष बीमा प्रक्रिया को और सरल एवं सुगम बनाया गया है। पशुपालक शिविरों से पूर्व तथा शिविरों के दौरान स्वयं पंजीकरण कर सकेंगे। इसके लिए “मंगला पशु बीमा योजना 25-26” का मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है,जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और जिसके माध्यम से जन आधार का उपयोग कर पशुओं का पंजीकरण कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है।
पशुपालकों से अपील
योजना 31 मार्च 2026 तक संचालित रहेगी। पशुपालकों के आर्थिक संरक्षण और पशुधन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योजना प्रबंधन द्वारा सभी पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं का निःशुल्क बीमा अवश्य करवाएं,शिविरों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से समय रहते पंजीकरण कर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025-26 का पूर्ण लाभ उठाएं।
