मुख्यमंत्री गहलोत 29 को आएंगे जोधपुर, बाबा मेला का करेंगे ध्वजारोहण

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त को अपने गृह नगर जोधपुर आएंगे। वे यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकापर्ण करने के अलावा कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 29 अगस्त को बाबा बीज पर मेले का ध्वजारोहण कर शुभारंभ करेंगे। सुबह वे बाबा मेला स्थल मसूरिया पहुंचेंगे। 31 अगस्त की दोपहर वे वापस जयपुर जाएंगे। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। उनकी जनसुनवाई 31 अगस्त को सुबह दस बजे से सर्किट हाउस में होगी।

जानकारी के अनुसार गहलोत 29 अगस्त को सुबह जोधपुर पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में थोड़ी देर ठहरने के बाद वे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 का उद्घाटन करेंगे। पाल गांव में सभा करने के बाद का समय उनके लिए फिलहाल रिजर्व रखा गया है। शाम को वे सुमेर स्कूल में 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन सुबह राज्य स्तरीय वन महोत्सव में भी भागीदारी निभाएंगे। दोपहर चार बजे वे उम्मेद स्टेडियम में विकास कार्यों का लोकापर्ण करेंगे, एक सभा को सम्बोधित करेंगे। शाम सात बजे होटल लेक व्यू में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। उनकी जनसुनवाई 31 अगस्त को सुबह दस से बारह बजे तक सर्किट हाउस में होगी। एक बजे वे यहां से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री बाबा रामदेव मेला का ध्वजारोहण कर शुभांरभ भी करेेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews