मुख्यमंत्री ने 5 स्वयं सहायता समूह की लाभार्थियों को 7 लाख ऋण के चैक वितरित किए
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिलाड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत हरियाढाणा में शनिवार को आयोजित महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में 5 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न व्यवसायों के लिए राजस्थान सहकारी ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना में 7 लाख रुपए धनराशि का ब्याजमुक्त ऋण वितरित किया। उन्होंने इन समूहों के लाभार्थियों को ऋण राशि के चैक प्रदान किए। राज्य सरकार की वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में नॉन फॉर्मिंग सेक्टर(जैसे हस्तशिल्प,लघु उद्योग, कताई,बुनाई,रंगाई,छपाई एवं दुकान इत्यादि) के लिए ब्याजमुक्त ऋण वितरण के प्रावधानों के अन्तर्गत यह ऋण राशि प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें- 1.04 करोड़ घरेलू व 14 लाख कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल होंगे जीरो-मुख्यमंत्री
इनमें बस्तु(गोसाई समूह) को किराणा व्यवसाय के लिए 2 लाख रुपए, सुखा (बाबा रामदेव समूह) को ई-मित्र के लिए 1.90 लाख,लीला(नया सवेरा समूह) को किराणा के लिए 1 लाख तथा विश्वास समूह की रेखा को दुकान के लिए 70 हजार रुपए और संतोष को दुकान के लिए 1.40 लाख रुपए की धनराशि के चैक वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैम्प हरियाढाणा में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इन उत्पादों के बारे में समूहों की महिलाओं से बातचीत की। इनमें महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह नोसर, चामुण्डा स्वयं सहायता समूह चौखा, बालाजी स्वयं सहायता समूह चांदेलाव एवं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह बीजासनी बिलाड़ा द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल्स लगाए गए। इनमें बाजरे के बिस्किट,लड्डू एवं कुरकुरे,नमकीन, अचार,नीबू शरबत,आँवला अचार, पॉवडर एवं लड्डू,काचरे के मैलाशिप, टमाटर की चटनी,कतरन से बने थैले की चेन,महिला परिधान,बन्दनवार, सजावटी आईटम आदि प्रमुख हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews