मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर आए
एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने किया स्वागत
जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर आए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जोधपुर के संक्षिप्त दौरे पर रहे। शर्मा रविवार प्रातः जयपुर से जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत बंसल एवं पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमित जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री शर्मा पचपदरा, जिला बालोतरा के लिए रवाना हुए।
रणकपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में आज से परिवर्तन
पचपदरा यात्रा के उपरांत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सांय हेलीकॉप्टर द्वारा पुनः जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली,विधायक अर्जुनलाल, राजेन्द्र पालीवाल,पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो.महेंद्र सिंह राठौड़,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश सहित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयपुर के लिए रवाना हुए।