जोधपुर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम व ई-इपीएसी के संबंध में बैठक ली। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं के बारे में अधिकारियों से फीडबेक भी लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक बेहतर स्वरूप प्रदान किए जाने तथा चुनाव प्रक्रिया का सरलीकरण के बारे में सुझाव पर चर्चा की।

उन्होंने ई-इपीएसी के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जिले के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने ई-इपीएसी के फायदों, आवश्यक सुधार और अधिक प्रभावी एवं प्रचलित बनाने के लिए सुझावों, डेटाबेस सुरक्षा आदि की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने 18 वर्ष आयु प्राप्त युवाओं को पहचान पत्र की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रयास करने के लिए कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा ने जिले के पंजीकृत मतदाताओं, स्वीप गतिविधियों तथा निर्वाचन से संबंधित जिले की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
ईआरओ,चुनाव कार्मिको से चर्चा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जोधपुर, सूरसागर, सरदारपुरा व लूणी के चुनाव कार्मिकों व बीएलओ से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जाना तथा आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
पोस्टर बैलेट के लिए धन्यवाद
दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के लिए पोस्टर बैलेट के जरिए मतदान की व्यवस्था उपलब्ध करवाए जाने पर सुशीला बोहरा, नेत्र विकास संस्थान व डा कुसुम भंडारी अध्यक्ष प्रज्ञा निकेतन छात्रावास ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का आभार व्यक्त किया।