बाबा दशमी पर लगाया छप्पन भोग
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बाबा दशमी पर लगाया छप्पन भोग। शहर की मसूरिया पहाड़ी स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि स्थल पर शनिवार को बाबा की दशमी के पावन पर्व पर मंदिर में अंकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। बाबा रामदेव को श्रद्धापूर्वक लगाए छप्पन भोग के दर्शन के लिए शहर सहित संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
अंकूट में भक्तों ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ विभिन्न प्रकार के मौसमी व्यंजन तैयार किए गए,जिसे अंकूट प्रसादी के रूप में भगवान को अर्पित किया गया,जिसमें 56 तरह के व्यंजन,मिठाइयाँ और पकवान शामिल थे। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए गुरु बालीनाथ की समाधि के दर्शन किए।
मसूरिया रामदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने इस सफल आयोजन पर सभी भक्तों और व्यवस्था में सहयोग देने वाले स्वयं सेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दशमी पर भक्तों का यह सैलाब बाबा रामदेव और गुरु बालीनाथ के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि दर्शन के लिए आने वाले हर श्रद्धालु को सुविधा मिले। बाबा की कृपा से यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। दशमी की आरती के पश्चात भक्तों में कच्ची प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सचिव नरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम राखेचा,शिव प्रसाद दईया,दिनेश गोयल,शशिकांत सोलंकी,महेश परिहार,अनिल सोलंकी,विजय राखेचा,वीरेंद्र चौहान,नवनीत चौहान,राजेंद्र सोलंकी,समाज की महिला अध्यक्ष कमला गोयल,भूरदास,राजू आदि लोग मौजूद थे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रंजन दईया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
