आदतन अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का चैकिंग अभियान

जोधपुर,आदतन अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का चैकिंग अभियान।कमिश्ररेट पुलिस ने बीवीआईपी विजिट के मद्देनजर गुरुवार को आदतन अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग का अभियान चलाया। शाम सात से रात 11 बजे तक इनकी चैकिंग की गई।

यह भी पढ़ें – जन्माष्टमी पर उम्मेद अस्पताल होंगे कई कार्यक्रम

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय क्षेत्राधिकार में स्थित समस्त थानाधिकारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र मेंहिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान वस्तु स्थिति व गतिविधियों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से थाना क्षेत्र में निवासरत हिस्ट्रीशीटर को दिए गए अभियान के तहत चेक करने के लिए निर्देशित किया गया।

चैकिंग अभियान के दौरान कुल 499 आदतन अपराधियों (हिस्ट्रीशीटर) एवं 36 हार्डकोर अपराधियों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान 244 आदतन अपराधियों (हिस्ट्रीशीटर) व 16 हार्डकोर अपराधियों को बैक किया गया। 5 हार्डकोर अपराधियों का न्यायिक हिरासत में होना पाया गया।