जोधपुर,चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के सेक्टर 12 में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मसूरिया जॉन के इंसिडेंट कमांडर एवं नगर निगम उपायुक्त रोहित कुमार द्वारा 8 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
क्षेत्र में कोरोना का इतना प्रसार होते हुए भी पॉजिटिव व्यक्तियों द्वारा आइसोलेशन नियमों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया जिसके आधार पर आज नगर निगम द्वारा क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन को बल्लियां लगाकर सील किया गया।
मसूरिया जोन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र जोशी, बीएलओ डॉ.धर्म नारायण माथुर एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पूर्णसिंह राजपुरोहित, दुर्गेशनन्दन पुरोहित, गोविंद पारवानी, दीपक सोनी, की उपस्थिति में सघन पॉजिटिव वाले क्षेत्रों को सील किया गया।
समस्त क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन की सकारात्मक कार्यवाही के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस त्वरित कार्यवाही के लिए इंसीडेंट कमांडर एवं निगम उपायुक्त रोहित कुमार एवं एसीपी नीरज शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री गहलोत की उपस्थिति में श्वास बैंक का हुआ लोकार्पण