जोधपुर,चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के सेक्टर 12 में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मसूरिया जॉन के इंसिडेंट कमांडर एवं नगर निगम उपायुक्त रोहित कुमार द्वारा 8 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Chb 12 Sector Seal, Build 8 Containment Zones

क्षेत्र में कोरोना का इतना प्रसार होते हुए भी पॉजिटिव व्यक्तियों द्वारा आइसोलेशन नियमों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया जिसके आधार पर आज नगर निगम द्वारा क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन को बल्लियां लगाकर सील किया गया।

Chb 12 Sector Seal, Build 8 Containment Zones

मसूरिया जोन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र जोशी, बीएलओ डॉ.धर्म नारायण माथुर एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पूर्णसिंह राजपुरोहित, दुर्गेशनन्दन पुरोहित, गोविंद पारवानी, दीपक सोनी, की उपस्थिति में सघन पॉजिटिव वाले क्षेत्रों को सील किया गया।

Chb 12 Sector Seal, Build 8 Containment Zones

समस्त क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन की सकारात्मक कार्यवाही के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस त्वरित कार्यवाही के लिए इंसीडेंट कमांडर एवं निगम उपायुक्त रोहित कुमार एवं एसीपी नीरज शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री गहलोत की उपस्थिति में श्वास बैंक का हुआ लोकार्पण