भूतनाथ मंदिर सरोवर में चतुर्दशी तर्पण सम्पन्न,अमावस्या पर होगा मोक्षदायिनी तर्पण

जोधपुर(डीडीन्यूज),भूतनाथ मंदिर सरोवर में चतुर्दशी तर्पण सम्पन्न, अमावस्या पर होगा मोक्षदायिनी तर्पण।भूतनाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा भूतनाथ मंदिर सरोवर में आयोजित पितृ तर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को चतुर्दशी का श्रद्धा तर्पण विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पितृ तर्पण कर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

समिति के नरेन्द्र बोहरा ने बताया कि आश्विन कृष्ण अमावस्या,जो मोक्ष दायिनी अमावस्या के रूप में मानी जाती है,रविवार 21 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन पितरों को विदाई देने का विशेष तर्पण कार्यक्रम होगा।

भूतनाथ सरोवर में रविवार को तीन पारियों में निःशुल्क तर्पण कराया जाएगा। यह तर्पण क्रमशः सुबह 7:30 बजे, 8:30 बजे और दोपहर 12:00 बजे आचार्य पं.अजय हर्ष के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा। समिति द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी बाधा के तर्पण कर सकें।

एमडीएमएच में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन

समिति ने बताया कि सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर आचार्य पं. अजय हर्ष एवं अन्य सहयोगियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी रहेगी।
भूतनाथ मंदिर सेवा समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर सम्मिलित होकर पितृ तर्पण का लाभ लेने की अपील की है।