Doordrishti News Logo

शहर के विभिन्न जलाशयों से होने वाली जलापूर्ति में परिवर्तन

जोधपुर, सुरपुरा से आने वाली पाईप लाईन में लीकेज के कारण शहर में विभिन जलाशयों से होने वाली जलापूर्ति में परिवर्तन किया गया है।
सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड लालसागर प्रथम संदीप शुक्ला ने बताया कि कबीर आश्रम उच्च जलाशय से 23 अगस्त को सुबह होने वाली सप्लाई अब शाम को होगी।  आरटीओ उच्च जलाशय से न्यू बीजेएस, जेडएस ए, जेएस बी में 22 अगस्त की सप्लाई 23 अगस्त होगी। इसी प्रकार गुलाब सागर उच्च जलाशय से होने वाली 22 अगस्त को हाने वाली सप्लाई 23 अगस्त को होगी व आरटीओ उच्च जलाशय से 23 अगस्त को की जाने वाली सप्लाई बीजेएस, मोहन नगर, गांधीपुरा की सप्लाई 24 अगस्त को होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: