रेलवे अस्पताल की आउटडोर समयावधि में आज से बदलाव

जोधपुर,रेलवे अस्पताल की आउटडोर समयावधि में आज से बदलाव। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल के आउटडोर कार्य समयावधि में 1 दिसंबर से परिवर्तन किया गया है।

रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर ने बताया कि मंडल रेलवे अस्पताल तथा संबद्ध स्वास्थ्य इकाइयों के ओपीडी तथा ओपीडी डिस्पेंसरी (फार्मेसी) के कार्य समय में 1 दिसंबर से संशोधन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – शालीमार एक्सप्रेस का संचालन बहाल

उन्होंने बताया कि संशोधन के पश्चात अस्पताल ओपीडी और स्वास्थ्य इकाइयों का कार्य समय सुबह 9 से अपराह्न 2 बजे व 2.30 से 3.30 बजे तथा ओपीडी फार्मेसी की कार्य अवधि प्रातः 9.30 से 2.30 व 3 से 4 बजे तक रहेगा।

इसके अतिरिक्त लोकल परचेज की दवाओं का वितरण समय अस्पताल कार्य दिवस में सुबह 10 से 11.30 और शाम 5.30 से 6 बजे तक रहेगा तथा फार्मासिस्ट ड्यूटी अवधि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक होगी।