Doordrishti News Logo

जोधपुर महानगर मे तेजी से बढ रहे कोविड 19 सक्रंमण की रोकथाम हेतु जोधपुर पुलिस द्वारा कई अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क घूमने व थूकने वाले व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अध्यादेश 2020 के उल्लंघन करने पर महानगर में अभय कमाण्ड प्रोजेक्ट के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों के द्वारा सतत निगरानी करते हुए ऑनलाइन चालान (ई-चालान) बनाने के निर्देश दिए गये। जिसकी पालना में बुधवार से अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर द्वारा महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 04 का उल्लघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ऑनलाइन (ई-चालान) चालान करना शुरू कर दिया है। उक्त चालान की तामील संबधित थाना से करवाई जावेगी।