जोधपुर, शहर के महामंदिर इलाके हनुवंत गार्डन में चल रहे प्रवचन कार्यक्रम में एक महिला की सोने की चेन गले से चोरी हो गई। अज्ञात चोर चेन ले गया। महिला ने इस बारे में महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि पीपाड़ शहर के कालाभाटी भैरूजी मंदिर के पास में रहने वाली घीसी देवी पत्नी प्रकाशचंद जैन ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह इन दिनों हनुवंत गार्डन में चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम में प्रवचन सुनने गई थी। तब वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने उसके गले से चेन चोरी कर ली। चेन करीबन डेढ़ तोला थी। पुलिस को आशंका है कि भीड़ के बीच चेन गिर भी सकती है। फिलहाल चोरी में मामला दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
