भीड़भाड़ वाले एरिया में महिला के गले से चेन चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),भीड़भाड़ वाले एरिया में महिला के गले से चेन चोरी।शहर के भीतरी क्षेत्र त्रिपोलिया बाजार आई एक महिला के गले से चेन और चांदी का पेडेंट चोरी हो गया। किसी ने चुराया अथवा नीचे गिरा है इस बारे में फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

सदर बाजार पुलिस ने बताया कि मूलत: पटना बिहार हाल उद्यान अपार्टमेंट पाल रोड पर रहने वाली कीर्ति राज पत्नी विजय कुमार झा ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह 31 अगस्त को त्रिपोलिया बाजार आई थी। जहां पर खरीदारी के समय किसी शख्स ने उसके गले से सोने की चेन मय चांदी का पेडेंट चोरी कर लिया।

अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

पुलिस ने बताया कि अत्यधिक भीड़ में यह चेन चोरी हुई अथवा गिर गई इस बारे में सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। फिलहाल अग्रिम जांच की जा रही है।