chain-snatching-two-vicious-robbers-arrested-one-chain-recovered

चैन स्नेचिंग करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,एक चैन बरामद

लूट करने के लिए लोन लेकर खरीदी स्पोर्ट्स बाइक

जोधपुर,चैन स्नेचिंग करने वाले दो युवकोंं को सरदारपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी शातिर चेन स्नेचर है और उसने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए लोन पर स्पोर्टस बाइक खरीदी थी। आरोपी सरदारपुरा,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,प्रतापनगर देवनगर एरिया में रैकी कर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। लूट के दौरान वे अपनी बाइक की नंबर प्लेट हटा देते थे। पुलिस ने आरोपियों से स्कूटी सवार महिला से लूटी चैन भी बरामद की है।

ये भी पढ़ें- बाल संरक्षण संकल्प यात्रा का सातवां चरण हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न

सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आरोपी बबलू टाक निवासी विवेक विहार और अनिल नायक निवासी जिला नागौर को देवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एक दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर आए थे, उनसे लूट की वारदात के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कई स्थानों पर चोरी की वारदात करना कबूल की। आरोपियों ने बताया कि वे पहले रैकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों ने 26 सिंतबर को रात में मसूरिया में एक स्कूटी सवार महिला के गले से चैन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने आरोपियों से वह चैन बरामद कर लिया है। अन्य वारदातों के मामले में लूट की सामग्री बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews