Doordrishti News Logo

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया जॉबकॉर्ड का विमोचन

मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मिलगा 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार

जोधपुर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने जॉबकार्ड का विमोचन करते हुए उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। इस योजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करते हुए अधिक से अधिक पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा l जिले की कुल 627 ग्राम पंचायत में 100 दिवस पूर्ण करने वाले श्रमिकों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा।

ये भी पढ़ें- आरएसी कंपनी प्लाटून कमाण्डर और जवानों की सेवानिवृत पर अभिनंदन

इस दौरान अधिशाषी अभियंता अखिल तायल,सहायक अभियंता मनरेगा ओमप्रकाश परिहार,संजय गुप्ता तथा आईईसी समन्वयक मनरेगा वोरा राम उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews