जोधपुर, शहर की सेंट्रल जेल के एक बंदी की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से 27 अप्रेल को बंदी लूणी थाना इलाके के नेणासर निवासी रूपाराम पुत्र हड़मान राम विश्नोई की हालत गंभीर होने पर उसे एमडीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया था। जिसकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। बंदी मृतक रूपाराम कोरोना पॉजिटिव था। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया, अब मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े :- व्यास पार्क में आयोजित वैक्सिनेशन में 200 लोगों का टीकाकरण