केंद्रीय संचार ब्यूरो की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी की शुरुआत रविवार से

अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से कई नवाचारों का होगा प्रदर्शन

जोधपुर,केंद्रीय संचार ब्यूरो की मल्टी मीडिया प्रदर्शनी की शुरुआत रविवार से।केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से राजकीय पोलिटेकनिक महाविद्यालय,साइकिल स्टैंड के सामने मैदान में विकसित भारत@ 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन 08 से 12 दिसम्बर को किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को

प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार सुबह 10.30 बजे राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत करेंगे।केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

इसमें नयी पीढ़ी में लोकप्रिय मोशन गेम,वर्चुअल रियलिटी का अनुभव देने वाले वीडियो,ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री वीडियो के साथ-साथ फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न फिटनेस उपकरण भी दर्शकों के प्रयोग के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा कैरीकेचर फोटो,रिंग लाइट फोटो आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराये जाएंगे।

मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ऑनलाइन क्विज के माध्यम से दर्शक यहां लगाए गए टैबलेट पर क्विज में भागीदार हो सकते हैं। इस प्रदर्शनी के विभिन्न जोन में अलग- अलग विषयों और योजनाओं पर जानकारी प्रदर्शित की गई है। हर जॉन में एक एलईडी टीवी लगा है, जिस पर उस विषय या योजना से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के सहायक निदेशक मीणा ने बताया कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में एक भारत श्रेष्ठ भारत,प्रधानमंत्री गति शक्ति,जल जीवन मिशन,धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान,आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 एवं 2.0, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधान मंत्री सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना,प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना,महिला सशक्तिकरण,स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया,मिशन लाईफ,स्किल इंडिया सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई जा रही है।

इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदर्शनी के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता,मौखिक प्रश्नोत्तरी,पुशअप्स प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा,नृत्य स्पर्धा जैसे अनेक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी 08 से 12 दिसम्बर , 2024 तक सुबह 10 से शाम 04 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।