जनगणना-2027: दो चरणों में होगी जनगणना

  • तैयारियों को समयबद्ध एवं समन्वित रूप से पूर्ण करने के निर्देश
  • जनगणना पूर्णतः डिजिटल एवं पेपरलेस होगी
  • डेटा संकलन के लिए पारंपरिक पेपर अनुसूचियों के स्थान पर मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग होगा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जनगणना-2027: दो चरणों में होगी जनगणना।संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी मीनाक्षी चौधरी ने जनगणना-2027 की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया ग कि आगामी जनगणना दो चरणों में संपन्न की जाएगी। प्रथम चरण मई से जून 2026 के मध्य एक माह की अवधि में मकान सूचीकरण एवं आवास गणना के रूप में आयोजित किया जाएगा,जबकि द्वितीय चरण फरवरी-मार्च 2027 में जनसंख्या गणना के रूप में संपन्न होगा।

जनगणना कार्य में नगर निगम आयुक्त एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी,जोन उपायुक्त एवं नगर जनगणना अधिकारी,उपखण्ड अधिकारी,चार्ज जनगणना अधिकारी,तहसीलदार तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा दायित्व निर्वहन किया जाएगा। सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से समस्त तैयारियां पूर्ण करने एवं जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त 6 वाहन जब्त

जनगणना कार्य निदेशालय के सहायक निदेशक महेश कुमार एवं संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि जनगणना-2027 पूर्णतः डिजिटल एवं पेपरलेस होगी। इस बार डेटा संकलन के लिए पारंपरिक पेपर अनुसूचियों के स्थान पर मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा,जिससे प्रक्रिया अधिक त्वरित,सटीक एवं पारदर्शी बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को तकनीकी तैयारी एवं फील्ड-लेवल प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने के लिए भी अवगत कराया।

सटीक,पारदर्शी एवं त्रुटिरहित जनगणना सुनिश्चित करने हेतु सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जाएगी तथा जनगणना कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपादित किया जाएगा।