नगर पालिका पीपाड़ शहर के उपचुनाव के लिए प्रकोष्ठ गठित

प्रभारी,सहायक प्रभारी व एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त

जोधपुर,नगर पालिका पीपाड़ शहर के उपचुनाव के लिए प्रकोष्ठ गठित। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर नगर पालिका पीपाड़ शहर में उप चुनाव सुचारू से संपन्न करने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।

इसे भी पढ़ें – रोजगार मेले का आयोजन 23 को

आदेशानुसार मतदान दलों का गठन, नियुक्ति संबंधी समस्त कार्यवाही, मतदान दलों की व्यवस्थित रवानगी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर डॉ.धीरज कुमार सिंह को प्रभारी एवं वरिष्ठ तकनीकी निदेशक,राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जोधपुर विकास अग्रवाल को सहायक प्रभारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार वाहन अधिग्रहण, आवंटन पीओएल की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी प्रथम उदय भानु चरण को प्रभारी तथा जिला परिवहन अधिकारी प्रथम जगदीश प्रसाद बेरवा एवं सहायक लेखा अधिकारी प्रथम आरएसी बटालियन प्रथम नितेश कलिया को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मतदान दलों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर आकांक्षा बैरवा को प्रभारी तथा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा राजेश डी पुरोहित को सहायक प्रभारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार केंद्रीय भंडार मतदान सामग्री स्टोर वितरण एवं प्रति व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी द्वितीय अश्विनी गुर्जर को प्रभारी एवं संस्थापक अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय विमलेश कला को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। ईवीएम तैयारी,जांच व भंडारण व्यवस्था के लिए जेएनवीयू रजिस्ट्रार हरीतिमा को प्रभारी एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के देवेंद्र देवड़ा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार पीओएल अल्पाहार एवं रसद व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी प्रथम पुष्पराज पालीवाल को प्रभारी एवं प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद कार्यालय मानवेंद्र सिंह व विक्रम देवीदास को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। सील्ड अनसील्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने, मतपत्र मुद्रण,मतदान दलों को ईवीएम वितरण एवं ईवीएम संग्रहण, सील्ड एवं अनसील्ड रिकॉर्ड को डबल लॉक में रखवाना तथा लेखा संबंधी समस्त आवश्यक कार्यवाही करने के लिए को कोषाधिकारी जोधपुर शहर दिनेश बारठ को प्रभारी तथा सहायक कोषाधिकारी अनिल रतनू को सहायक प्रभार नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार मतदान दलों,एरिया, सेक्टर एरिया मजिस्ट्रेट आदि को यात्रा भत्ते एवं अन्य समस्त भुगतान की कार्यवाही के लिए कोषाधिकारी अधिकारी जोधपुर ग्रामीण अलका को प्रभारी तथा अतिरिक्त कोषधिकारी डॉ दीपिका को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन अनुभाग में लेखा संबंधी कार्यों के लिए वरिष्ठ लेखा अधिकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी उमेशचंद खींवसरा को प्रभारी तथा सहायक लेखा अधिकारी प्रथम उपभोक्ता मामलात देवेंद्र कट्टा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार,सांख्यिकी सूचनाओं का संधारण,मतदान तथा मतगणना संबंधी सूचनाओं का संकलन एवं संप्रेषण के लिए सांख्यिकी अधिकारी तुलसीराम ब्राह्मण को प्रभारी एवं पंचायत समिति मंडोर के प्रगति प्रसार अधिकारी भंवरलाल बिश्नोई को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

चुनाव संबंधी समाचारों का प्रकाशन, विज्ञापनों का संकलन आदि कार्यों के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जोधपुर प्रवीण प्रकाश चौहान को प्रभारी एवं सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जोधपुर ग्रामीण अभय सिंह को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

एक अन्य आदेश के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर (नगर पालिका) जोधपुर ग्रामीण गौरव अग्रवाल ने नगर पालिका पीपाड़ शहर में वार्ड संख्या 30 में 9 जनवरी 2025 उपचुनाव संपन्न कराने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार पीपाड़ शहर मुनेश कुमार को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।