महावीर कॉम्पलैक्स के पीछे चाकू के साथ पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महावीर कॉम्पलैक्स के पीछे चाकू के साथ पकड़ा। केंद्रीय तारघर के सामने महावीर कॉम्पलैक्स के पीछे गली में एक युवक को धारदार चाकू सहित पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में के स दर्ज किया गया।
दो गाड़ी मालिकों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ कर पहुंचाया नुकसान
सरदारपुरा पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मूलचंद ने गश्त के समय महावीर कॉम्पलैक्स के पीछे संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी लिए जाने पर पास में चाकू मिला। इस पर आरोपी खावों की ढाणी हनुमान नगर भोजासर निवासी राजूराम पुत्र तेजाराम विश्रोई को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
