Doordrishti News Logo

तेल टैंकरों से पेट्रोल लाना आया सामने

जोधपुर, शहर में सालावास डिपो से निकलने वाले तेल टैंकरों से पेट्रोल व डीजल चोरी का अंदेशा गहरा गया है। आज पुलिस के हाथ एक ऐसा शख्स लगा है जो कि सालावास डिपो से निकलने वाले तेल टैंकरों से पेट्रोल लाना बताता है। पुलिस ने उसके रहवासीय मकान पर छापा मारकर 42 लीटर पेट्रोल बरामद कर पूछताछ की। उससे पड़ताल में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि घटना के संबंध में राजीव नगर ए सेक्टर में मकान नंबर 69 पर रेड दी गई। तब घर में रहने वाले सुरेश पुत्र बाबूलाल विश्रोई को पकड़ा गया। उसके घर से पुलिस ने 42 लीटर पेट्रोल को बरामद किया है। आरंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह पेट्रोल सालावास डिपो से निकलने वाले तेल टैंकर से लाता था। अब पुलिस इसकी जांच में लगी है कि तेल टैंकरों चालकों की मिलीभगत है या फिर वह खुद तेल चुराकर ला रहा था। कोई और भी इसमें सहयोगी होगा या नहीं इस बारे में भी पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल के भावों में रोजाना वृद्धि हो रही है। ऐसे में उसकी तस्करी भी बढऩे के आसार बने है। तेल तस्करों पर भी पुलिस की अब नजर जमी है।

Related posts: