Doordrishti News Logo

काजरी गेट के सामने कट्टे में डोडा पोस्त ले जाते पकड़ा

जोधपुर,काजरी गेट के सामने कट्टे में डोडा पोस्त ले जाते पकड़ा। शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने काजरी गेट के सामने रोड पर एक व्यक्ति को प्लास्टिक कट्टा ले जाते संदेह के आधार पर पकड़ा। कट्टे में अवैध डोडा पोस्त मिलने पर उसे एनडी पीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। कट्टे से तीन किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें – अवैध कब्जे हटाए,रहवासीय मकानों को नहीं छेड़ा

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि शाम को गश्त के समय काजरी गेट के सामने रोड पर एक व्यक्ति को कट्टा ले जाते संदेह के आधार पर पकड़ा। कट्टे की तलाशी में तीन किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर आरोपी झंवर धवा निवासी नेमाराम पुत्र मूलाराम को गिरफ्तार किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: