ट्रक चालक व खलासी के साथ मारपीट कर नकदी छीनी
जोधपुर,ट्रक चालक व खलासी के साथ मारपीट कर नकदी छीनी।स्कार्पियों में सवार होकर आये बदमाशों ने एक ट्रक के आड़े फिरकर चालक और खलासी के साथ मारपीट कर नकदी छीनकर ले भागे।
यह भी पढ़ें – पुलिस ने संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए राजकॉप ऐप से चलाया अभियान
बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में डांगियावास थानान्तर्गत बांवरला निवासी रामसिंह पुत्र अमराराम विश्नोई ने पुलिस कोबताया कि 8 अगस्त की रात्रि के समय वह ट्रक लेकर जा रहा था इसी दौरान रमजान जी का हत्था के पास एक स्कार्पियो में सवार होकर आये बदमाशों ने उसकी ट्रक के आगे स्कार्पियों लगा दी। आरोपियों ने उसके और खलासी के साथ मारपीट कर उसके पास रखी नकदी छीनकर ले गये।

 
 