दिनदहाड़े सूने मकान से नगदी जेवर चोरी
जोधपुर,दिनदहाड़े सूने मकान से नगदी जेवर चोरी।शहर के बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र के आरती नगर में एक घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। अज्ञात चोर नगदी और जेवरात ले गए। घर मालकिन की तरफ से रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – मारवाड़ गौ सेवा सम्मान समारोह में पुरस्कार पाकर खिल उठे गौ सेवकों के चेहरे
पुलिस ने बताया कि मूलत: दवों की ढाणी कराणी हाल आरती नगर में रहने वाली गीता पत्नी भींयाराम चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वह 29 अगस्त को दिन में अपनी ड्यूटी पर चली गई थी। दोपहर में लौटी तो ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से आठ हजार की नगदी,25 तोला चांदी की पायजेब जोड़ी और अन्य छोटा मोटा सामान चोरी कर गए। बोरानाडा पुलिस मामले में जांच कर रही है।
आरसीसी प्लेटें चोरी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में देवी रोड तृतीय विस्तार कमला नेहरू नगर प्रतापनगर निवासी कैलाश सुथार पुत्र पेपाराम ने रिपोर्ट दी कि उसके सुगन विहार क्षेत्र मेें अज्ञात उसकी आरसीसी की प्लेटें चोरी कर ले गए। चोरी गई प्लेटों की संख्या नहीं बताई गई है। मगर काफी संख्या में बताई जाती है। चौहाबो पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।