आज हो सकता है बड़ा खुलासा -पुलिस की टीमें सरगर्मी से तलाश में लगी

जोधपुर, हिस्ट्रीशीटर विक्रमसिंह नांदिया पर गुरूवार की सुबह की गई फायरिंग की वारदात में फरार चले मांजू गैंग के एक दो सदस्य हाथ लगे हैं। पुलिस इसका रविवार को खुलासा कर सकती है। पुलिस की टीमें बाहर भेजी गई हैं।

पुलिस ने बदमाशों की फरारी को लेकर महत्वपूर्ण हाथ लगना बताया है। राकेश मांजू और उसके गुट के तीन लोग इस घटना में शमिल होना बताया जाता है। कुछ रोज पहले भी नांदिया और मांजू गैंग के लोगों के बीच तकरार होने की बात सामने आई है।

वर्चस्व की लड़ाई और विक्रम सिंह नांदिया का हिस्ट्रीशीटर बंबानी के साथ मिलना भी मांजू गैंग को रास नहीं आ रहा है। इसी का परिणाम है कि मांजू गैंग विक्रम सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान करती रही है। गुरूवार को भी पूरी रैकी के बाद ही उस पर हमला किया गया था।

पुलिस ने नांदिया की कार की तलाशी भी ली मगर कोई हथियार बरामद होने से इंकार कर दिया। डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मांजू गैंग के पीछे पुलिस की टीमें लगी हुई है। महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। रविवार तक इसका खुलासा किया जा सकता है। राकेश मांजू के एक दो साथियों का पता लगा है।

गौरतलब है गुरूवार को हिस्ट्रीशीटर विक्रमसिंह नांदिया पर राकेश मांजू गैंन मंदिर जाते वक्त हमला किया था। नांदिया एक मिठाई की दुकान पर रूका था। उसके दो साथी मिठाई की दुकान तक गए और वह कार में बैठा था।

तब राकेश मांजू और उसके गैंग के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और हमला किया। उस पर नौ राउण्ड फायर किए गए थे। एक गोली उसके कमर के बायीं तरफ पसली में लगी थी। हालांकि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।