वर्कशॉप में बालश्रम कराने पर मालिक के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।वर्कशॉप में बालश्रम कराने पर मालिक के खिलाफ केस दर्ज। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित डीपीएस सर्किल के पास में एक मोटर गैराज में बच्चों से बाल मजदूरी कराने पर संचालक पर केस दर्ज किया गया। वहां से बच्चों को मुक्त करवाया गया।

इसे भी पढ़ें – फुटपाथ पर भिखारी की मृत्यु,ठंड से मरने की आशंका

मानव तस्करी यूनिट पश्चिम की प्रभारी एसआई कैलाशी ने बालाजी मोटर बॉडी गैराज डीपीएस चौराहा पर दबिश दी तब मौके पर बच्चों से मोटर बॉडी गैरेज में कम भुगतान देकर ज्यादा श्रम कराते पाया गया।

पुलिस ने आरोपी गैरेज संचालक शेरगढ़ के सुवालिया निवासी माधाराम पुत्र हनुमानराम प्रजापत के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवा चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द किया गया।