रुपए लेकर सोना नहीं देने पर बाप बेटों के खिलाफ केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),रुपए लेकर सोना नहीं देने पर बाप बेटों के खिलाफ केस दर्ज।शहर के घोड़ों का चौक स्थित एक ज्वैलर और उसके पुत्रों पर धोखाधड़ी किए जाने का केस दर्ज हुआ है। ग्राहक से रुपए ले लिए मगर उसे सोना नहीं दिया गया। पीडि़त ने सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर बाप बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़ें – गलत नीयत से दीवार फांद कर आधी रात को घर में घुसा व्यक्ति
शेरगढ़ के सादों का बास निवासी भीमसेन पुत्र कालूराम सुनार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने घोड़ों का चौक में एक ज्वैलरी कारोबारी और उसके बेटों प्रवीण एवं राजकुमार को 13-15 मई के बीच में सोना खरीद के लिए रुपए दिए थे। मगर काफी समय गुजरने के बाद भी उन लोगों ने उसे सोना नहीं दिया। दिए गए रुपए वापस मांगने पर टालमटोल जवाब दिया गया। पुलिस ने प्रकरण में आपसी लेन देन की भी आशंका जताई है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर कॉल कीजिए