कार ट्रैक्टर और तीन बाईक चोरी
जोधपुर,कार ट्रैक्टर और तीन बाईक चोरी। होटल के बाहर खड़ी की कार चोरी का मुकदमा मालिक ने भगत की कोठी थाने में और दिन दहाड़े गांव में खड़े ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा मालिक ने मथानिया थाने में तथा बाईक चोरी के तीन मुकदमे मालिकों ने संबंधित थाने में दर्ज कराये।
यह भी पढ़ें – रोडवेज बस स्टेण्ड के बाहर दुकान से चोरी कर रहे को रंगे हाथ पकड़ा
भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में गंगा प्रसाद पैट्रोलपंप के पीछे मेड़ता सिटी निवासी कुलदीप मारू पुत्र जगदीश सरगरा ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की रात्रि बारह बजे से सुबह 11 बजे के बीच में होटल रिलेक्स इन के सामने सरस्वती नगर में खड़ी की उसकी मारूति स्विफ्ट कार को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में गगाड़ी निवासी युसुफ खान पुत्र सलेमान खान ने पुलिस को बताया कि गांव में खड़ा किया ट्रैक्टर दोपहर 2 से 3 बजे के बीच में अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में मालियों का राजबाग कालू राम की बावड़ी निवासी विनोद सोलंकी पुत्र देवीसिंह सोलंकी ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात्रि के समय वाहन चोर भोमियाजी की घाटी मंदिर चौपड़ पर खड़ी की उसकी बाईक को चुराकर ले गया।
माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में संत आसुराम कॉलोनी माता का थान क्षेत्र में रहने वाले महेन्द्र कुमार पुत्र रामपाल खटीक ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की रात्रि के समय न्यू परिहार नगर क्षेत्र में खड़ी की उसीक बाईक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में किसान मार्केट डीपी एस के पास रहने वाले धर्मपालसिंह पुत्र भींयाराम चौधरी ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त को वह पावटा चौराहे क्षेत्र में आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाईक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।