घर के बाहर खड़ी कार चोरी,कार में रखी थी 50 हजार की नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज
जोधपुर,घर के बाहर खड़ी कार चोरी,कार में रखी थी 50 हजार की नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज। शहर के मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 12 में एक घर के बाहर खड़ी कार 22-23 अक्टूबर की रात में चोरी हो गई। कार में 50 हजार की नगदी के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। सीसीटीवी फुटेज में वाहन चोर नजर आया है जो रात 2.45 बजे कार लेकर जाते दिखा है। पुलिस अब इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – रोडवेज बस से उतर कर साइड में खड़ा था दूसरे बस ने कुचला
शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार मूलत: डाबड़ी ओसियां हाल मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 12 में किराए पर रहने वाले बाबूसिंह पुत्र सुजानसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह प्राइवेट कार्य करता है। 22 अक्टूबर की रात को वह ड्यूटी खत्म कर अपनी कार लेकर आया और घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठने पर कार अपने स्थान पर नहीं मिली। बाद में फुटेज से कार चोरी का पता लगा। कार में 50 हजार की नगदी के साथ महत्चपूर्ण दस्तावेज जिनमें एसबीआई,यूको बैंक की डायरियां,पासबुक,चैकबुक, ईसीएचएस कार्ड,बेटियों के दस्तावेज, माताजी का आधार कार्ड,आरसी, इंश्योरेंस दस्तावेज आदि थे।शास्त्री नगर पुलिस ने बताया कि कार चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। चोर का पता लगाने का प्रयास जारी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews