कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को लिया चपेट में दोनों गंभीर घायल
कार को पुलिस ने किया जब्त
जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित भाटी चौराहा के सामने हॉस्टल नंबर 3 के निकट बुधवार की रात को एक अल्टो कार चालक ने अपने से आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कार में चार लोग सवार थे और नशे की हालत में थे। पुलिस ने इसमें सवार एक युवक को पकड़ा है। अन्य की तलाश की जा रही है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि भाटी चौराहा के सामने हॉस्टल नंबर 3 के समीप एक अल्टो कार चालक ने अपने से आगे चल रही एक बाइक पर सवार दो युवकों को चपेट ले लिया।
युवक दोनों किसी शादी समारोह में जा रहे थे। युवक सारण नगर के रहने वाले बताए जाते हैं। कार में सवार चार युवक बताए गए हैं जो शराब के नशे में थे। दुर्घटना से कार के शीशे भी टूट गए। दुर्घटना से यातायात मार्ग प्रभावित हुआ। पुलिस ने एक युवक को दस्तयाब किया है। संदेह है कि यह हॉस्टल का छात्र हो सकता है। रातानाडा थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि कार को जब्त किया गया है। घायल युवकों को अस्पताल भिजवाया गया है। घटना में अग्रिम जांच जारी है। गौरतलब कि शहर में कई कार चालक गाडिय़ों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं जिससे आए दिन सड़क़ पर अन्य लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। दो बार पहले भी ऑडी कारों की टक्कर से तीन लोगों की जानें जा चुकी है। शहर में कार चालकों की वजह से इस तरह के हादसे बढ़ते जा रहे है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews